शेख हसीना की अगुवाई करने पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत
नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की ४ दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को दिल्ली पहुंची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पहुंचने पर एयरपोर्ट पहुंचकर स्वागत किया। शेख हसीना का स्वागत करने के लिए पीएम मोदी लोक कल्याण मार्ग से दिल्ली एयरपोर्ट तक सामान्य ट्रैफिक में पहुंचे। हालांकि इस दौरान वहां एक और बात देखने को मिली।
शेख हसीना के साथ आए अधिकारी उनकी सुरक्षा को छोड़ एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के साथ सेल्फी खिंचाने में मशगुल हो गए। बताया जा रहा है कि शेख हसीना के भारत दौरे के दौरान सिविल न्यूक्लियर एनर्जी पर भारत व बांग्लादेश के बीच आपसी समझौता होगा।
भारत और बांग्लादेश रक्षा व व्यापार, अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी मामलों पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) व करीब ३५ डील पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। हालांकि, तीस्ता जल-बंटवारे पर समझौते की संभावना कम है। शेख हसीना के दौरे के दौरान दो समझौते हो सकते हैं।
इनमें रक्षा क्षेत्र से संबंधित एक समझौता अगले ५ वर्षो का एजेंडा तय करने से जुड़ा हुआ होगा जबकि दूसरा समझौता बांग्लादेश को हथियार खरीदने के लिए कम दर पर कर्ज उपलब्ध कराने से जुड़ा हो सकता है।