5 बार पंच होते ही जब्त होगा ड्राइविंग लाइसेंस
फरीदाबाद। चालान का खौफ भी वाहन चालकों खासकर युवाओं को ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए मजबूर नहीं कर पा रहा है। एक तरफ पुलिस लगातार चालान और ड्राइविंग लाइसेंस पंच कर रही है। बड़े पैमाने पर चालान के बावजूद दुपहिया सवार युवा स्मार्ट सिटी में बिना हेलमेट लगाए घूम रहे हैं।
वाहन चालकों को हेलमेट पहनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बड़े स्तर पर अभियान छेड़ा हुआ है। ट्रैफिक पुलिस इस अभियान के दौरान पिछले ४ दिनों के अंदर ४,७९५ वाहन चालकों के चालान कर चुकी है। पुलिस ने यह अभियान वाहन चालकों में दिल्ली की तर्ज पर ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने का खौफ पैदा करने के लिए चलाया है।
ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना खासकर शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने, लालबत्ती जंप करने पर, ओवरलोड और व्यवसायिक वाहन में यात्रियों को बैठाने पर ड्राइविंग लाइसेंस पंच करने पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि मौखिक तौर पर हेलमेट न पहनने वालों के लिए भी इस नियम को लागू करने का आदेश है।
पुलिस अब तक १७३ वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस पंच कर चुकी है। अधिकतम पांच बार ड्राइविंग लाइसेंस पंच होते ही लाइसेंस जब्त हो जाएगा। शहर में वैसे तो सभी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। लेकिन हेलमेट का उल्लंघन सबसे ऊपर है।
हाईवे को छोड़कर बाकी सड़कों पर बिना हेलमेट पहने दुपहिया सवार नजर आते हैं। पुलिस ने गत चार दिनों के अंदर ३,१३२ हेलमेट न पहनने वाले वाहनों के चालान किए हैं। उधर, पुलिस ने गलत दिशा में चलने पर १३ और ओवरलोड पर ६७ वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज करवाए हैं।