हाई-वे पर बैन के बाद आबादी में खुल रहे शराब ठेके, विरोध-प्रदर्शन शुरू
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नेशनल हाईवे के ५०० मीटर के दायरे में शराब ठेकों के खोलने पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद शराब ठेके आबादी में खुलने शुरू हो गए हैं। जिसको लेकर आए दिन विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में अब प्रशासन के लिए शराब ठेका खुलवाना चुनौती बन गया है।
प्रशासन बीच का रास्ता निकालकर ठेकों को खुलवाने के लिए रणनीति बनाने में जुटा है। वक्त की नजाकत पहचानते हुए उपायुक्त ठेकों को लेकर अधिकारियों की बैठक बुला सकते हैं। जिसको लेकर दिनभर मंथन चलता रहा। शराब ठेका खोलने को लेकर दो ही नियम हैं।
इनमें से एक हाईवे के ५०० मीटर के दायरे में शराब ठेका खोलने पर रोक और दूसरा धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थानों से १५० मीटर की दूरी पर शराब ठेके खोलने पर प्रतिबंध है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद हाईवे के आस-पास खुले ठेके शहर के अंदर खोले जा रहे हैं। जिस कारण महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन करना शुरू किया है। शहर में शराब ठेकों को लेकर आए दिन विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।