दिल्ली का युवक पटियाला की भाखड़ा नहर में डूबा

crime Head

crime

पटियाला। पटियाला के त्रिपड़ी टाउन के साथ रत्न नगर एक्सटेंशन में ससुराल आया दिल्ली निवासी जतिन नाभा रोड स्थित भाखड़ा नहर में बह गया। पटियाला पुलिस की माने तो वह नहर में नारियल प्रवाहित करने आया था।

पैर फिसलने के कारण वह नहर में गिर गया। गोताखोर नहर में उसे ढूंढ रहे हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जतिन सौंधी (३०) पुत्र शाम लाल सौंधी निवासी गीता एंक्लेव उत्तम नगर बाणी विहार दिल्ली की शादी पटियाला स्थित रत्न नगर एक्सटेंशन में हुई थी।

उनके परिवार में ८ साल का बच्चा है। जतिन पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था। उसके इलाज के लिए उसकी सास दिल्ली से उसे अपने साथ यहां लाई थी।

About The Author