सेक्स रैकेट का खुलासा, उज्बेकिस्तान सहित दिल्ली की 6 लड़कियां गिरफ्तार

Sex racket

लखनऊ। लखनऊ के चिनहट इलाके में पुलिस ने हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। चिनहट पुलिस ने साइबर सेल की मदद से वेबसाइट और व्हाट्सएप की मदद से चलने वाले सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के मुताबिक, 2 उज्बेकिस्तान और दो दिल्ली की लड़कियां गिरफ्तार की गई हैं। साथ ही रैकेट का सरगना सहित 6 पुरुष को मौके से दबोचा गया है। बताया जा रहा है कि चिनहट के एक लग्जरी होटल में देह व्यापार का धंधा चला रहा था।

पुलिस होटल के मालिक और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस के अनुसार, वेबसाइट की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेक्स रैकेट चल रहा है। वेबसाइट हैंडल करने वाले आईटी एक्सपर्ट की तलाश में साइबर सेल को लगाया गया है।ग्राहक साइट के माध्यम से उससे संपर्क करते थे।

इसके बाद वह लड़कियों की तस्वीरें और रेट ग्राहकों को व्हाट्सएप पर भेज देता था। इसके बाद लड़की को ग्राहक के बताए पते पर भेज दिया जाता था। सूत्र बताते हैं कि सरगना के संपर्क में यूपी समेत अन्य प्रदेशों की लड़कियां हैं। पकड़ी गई उज्बेकिस्तान और दिल्ली की लड़कियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

About The Author