रिवाल्वर वाली दुल्हनिया पर पूरे परिवार सहित FIR, वीडियो वायरल

Pratapgarh revolver bride

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ की दुल्हन का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दुल्हन जयमाल स्टेज पर रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग करती नजर आ रही है। इसके बाद रिवाल्वर वाली दुल्हनिया पर प्रतापगढ़ पुलिस सख्त हो गई है। वायरल वीडियो लक्ष्मणपुर गांव का बताया जा रहा है। जेठवारा पुलिस ने दुल्हन रूपा पाण्डेय , उसके पिता और चाचा के ऊपर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की तफ्तीश भी तेज कर दी है।जिस पिस्टल से दुल्हन ने हर्ष फायरिंग कर सनसनी फैलाई थी, उस रिवाल्वर के लाइसेंस को भी पुलिस निरस्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। पुलिस की कार्रवाई से दुल्हन के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस की जांच में बात सामने आई है कि जिस रिवाल्वर से दुल्हन ने हर्ष फायरिंग कर अपने शादी की खुशी का इजहार किया था, वहां लाइसेंसी रिवाल्वर उसके चाचा रामवास पाण्डेय के नाम है। उसके चाचा ने ही अपने बेटी को खुलेआम शादी-समारोह में हर्ष फायरिंग के लाइसेंसी पिस्टल दिया।

सोशल मीडिया पर दुल्हन द्वारा जयमाल स्टेज पर पिस्टल से हर्ष फायरिंग की गई थी जिसका वीडियो बनाकर बारातियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में जयमाल के लिए स्टेज पर चढ़ते हुए दुल्हन ने पिस्टल से फायरिंग की थी। फायरिंग कर दुल्हन अपने शादी का जश्न मना रही थी, जिसके बाद शादी की तमाम रस्म पूरी हुईं।

About The Author