भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता में सैकड़ों विधार्थियों ने लिया भाग

लुधियाना। पंजाब के औधोगिक क्षेत्र लुधियाना में नव जागृति मिशन द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें कई स्कूलों के सैकड़ों विधार्थियों ने भाग लिया। 

इस प्रतियोगिता में स्थानीय लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी प्रतियोगियों को प्रथम,दितीय, तृतीय स्थान रहने वाले प्रतिभागियों को संस्था का प्रमाण पत्र और ईनाम दिये गयें।

संस्था के संस्थापक तथा चैयरमैन सुभाष पाराशर ने बच्चों का देश का भविष्य बताते हुए कहा कि बच्चों के गुणो का विकास होना चाहिए, बच्चें को शिक्षा का मौलिक अधिकार मिलना चाहिए। बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओ तथा गरीब उत्थान पर भी अपने विचार दिये।

उन्होंने कहां कि अच्छें विचारों के बीजारोपण से ही देश का भविष्य उज्जवल हो सकता हैं। इसमें संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमति शमां पाराशर, पंजाब के प्रभारी अंकित शर्मा, कुलवन्त सिंह, मीना शर्मा तथा अन्य लोगों ने भाग लिया, और संस्था ने उदश्यों की प्राप्ति का प्रण लिया।