शाह से मिले UP CM आदित्यनाथ योगी

amit shah with adityanath

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ अंतर्राज्यीय परिषद की ११वीं स्थायी समिति की बैठक में भी शामिल हुए है।

योगी आदित्यनाथ और अमित शाह की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। दोनों के बीच यूपी की राजनीति से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आदित्यनाथ योगी २१ मार्च को दिल्ली के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की थी।

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं हम वंदे मातरम नहीं गायेंगे। इसे लेकर विवाद चिन्ता का विषय है। देश को २१वीं सदी में आगे बढ़ाना चाहते हैं लेकिन विवाद का विषय है कि हम राष्ट्रगान या राष्ट्रगीत गायेंगे या नहीं? ये चिंता का विषय है। इन संस्कृतियों से उभरने के लिए हम सबको एक मार्ग तलाशने होगा।

About The Author