बढ़ा सकती है EPFO लिमिट, 25,000 सैलरी पर मिलेगा लाभ

0

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) कर्मचारियों की सैलरी लिमिट में इजाफा होने की तैयारी है। EPFO सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तहत खाताधारकों के लिए सैलरी लिमिट को को इस महीने बढ़ाकर २५,००० रु कर सकती है। मौजूदा समय में EPFO खाते के लिए सैलरी लिमिट १५,००० रु महीना है।

यह लिमिट ७ वें वेतन आयोग की सिफारिशों से वेतन में हुए इजाफे के बाद बढ़ाई जा रही है। ऐसा इसलिए भी करना जरूरी हो गया था कि EPFO को सरकारी नौकरियों में सैलरी इजाफे के बाद निजी क्षेत्र केकई सेक्टर्स में भी सैलरी में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

गौरतलब है कि इस फैसले से EPFO के खाताधारकों में १ करोड़ और लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। EPFO के तहत देशभर में ८.५ करोड़ कर्मचारी सरकार की सरकारी योजनाओं का लाम उठा रहे हैं। सैलरी लिमिट में इजाफे से नए खाताधारक जुड़ने के बाद केन्द्र सरकार पर लगभग २,७०० करोड़ रु का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

सैलरी लिमिट में इजाफे के बाद २५,००० रु/माह कमाने वाले कर्मचारी को अपनी बेसिक सैलरी से १२ फीसदी हिस्से का योगदान कर्मचारी पेंशन स्कीम ने करना अनिवार्य हो जाएगा। हालांकि कर्मचारी इससे अधिक योगदान करने के लिए भी स्वतंत्र रहेंगे।

क्या है EPFO 
यह केन्द्र सरकार की नौकरी-पेशा लोगों के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम है। आपकी सैलरी १५,००० रु/माह है तो इस स्कीम में शामिल होना आपके लिए अनिवार्य है। आप यदि नौकरी करते हैं तो आपकी कंपनी आपकी सैलरी से एक हिस्सा काटकर आपके EPFO खाते में डाल देती है।

इस पैसे को केन्द्र सरकार के फंड में डाला जाता है और जरूरत के वक्त ब्याज सहित इस पैसे का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी कंपनी आपको EPFO अकाउंट नंबर देती है। यह अकाउंट नंबर भी आपके लिए बैंक अकाउंट की तरह है क्योंकि इसमें आपके भविष्य के लिए आपका पैसा पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *