भारत में सुधरेगा सोलर ट्रांसमिशन सिस्टम, ADB के साथ करार
नई दिल्ली। भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने यहां अंतर्राज्यीय ग्रिड के लिए नए मेगा सोलर पार्काें द्वारा उत्पादित विद्युत को निकालने को लेकर उच्च वोलटेज ट्रांसमिशन प्रणाली के निर्माण को प्रोत्साहन देने और राष्ट्रीय ग्रिड प्रणाली की विश्वसनीयता में सुधार के लिए १७५ मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
ऋण पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) को दिया जाएगा। इसमें देश के विभिन्न स्थानों की उप-परियोजनाओं को सम्मिलित किया जाएगा। देश की किसी विशिष्ट परियोजना को लेकर एडीबी की यह पहली सफलता होगी।
वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव (बहुपक्षीय संस्थान) राज कुमार ने भारत सरकार की ओर से समझौते पर हस्ताक्षर किए, जबकि एशियाई विकास बैंक की ओर से एडीबी इंडिया रेजिडेंट मिशन के निदेशक केनिची योकोयामा ने हस्ताक्षर किए है।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव राजकुमार ने कहा कि मेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए अंतर्राज्यीय ट्रांसमिशन प्रणाली के निर्माण को प्रोत्साहन देकर अधिशेष विद्युत वाले राज्यों से अधिशेष सौर ऊर्जा को विद्युत घाटे वाले राज्यों को भेजा जा सकेगा।