जस्टिस बीडी अहमद जम्मू-कश्मीर, जस्टिस प्रदीप नंदराजोग राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस बीडी अहमद को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस और जस्टिस प्रदीप नंदराजोग को राजस्थान हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। इस संबंध में न्याय और विधि विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है।
जस्टिस बीडी अहमद ने १९८० में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी करने के बाद उसी साल वकालत शुरू कर दी थी। वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ शंकर राय के साथ करीब ३ साल तक काम करने के बाद उन्होंने स्वतंत्र रूप से वकालत शुरू की। उन्हें कमर्शियल और सिविल मामलों में महारत हासिल है।
२० दिसंबर २००२ को उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट का जज बनाया था। उन्हें जून, २०१३ से सितंबर, २०१३ तक दिल्ली हाईकोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस नियुक्त किया था। जस्टिस प्रदीप नंदराजोग ने १९८१ में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया था और उसी वर्ष वकालत शुरू की थी। २० दिसंबर २००२ को उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया और १६ अप्रैल, २००४ को स्थायी जज के रुप में प्रोन्नति दी गई।