सामान चोरी मामले में एक शख्स ने ‘भगवान मोदी’ को लिखी चिट्ठी
गुड़वांग। गुड़वांग में रहने वाले बिहार के शख्स की ‘भगवान मोदी’ को लिखी एक चिट्ठी चर्चा में है। सामान चोरी हो जाने के बाद शंकर यादव नाम का ये युवक परेशान था और पुलिस उसकी सुन नहीं रही थी। तभी उसे भगवान की याद आई और उसने अपने ‘भगवान मोदी’ को संबोधित करते हुए PMO को चिट्टी लिखी, जिसके बाद उसकी बात बन गई बिहार के रहने वाले राम शंकर यादव गुड़गांव में ऑफिस ब्वॉय का काम कर रहे हैं।
21 साल के यादव का सामान तीन लोगों ने मेट्रो स्टेशन पर छीन लिया था, जिसमें उसके कीमती डॉक्यूमेंट भी चले गए। वह कई बार पुलिस स्टेशन गया लेकिन उसकी शिकायत तक दर्ज नहीं की गई और पुलिस हर बार उन्हे टरकाती रही। इसके बाद उन्होंने १० जनवरी को पीएम मोदी के नाम एक पत्र लिखा।
पीएमओ को लिखे गए पत्र में यादव ने लिखा कि मोदी राजा हैं और राजा भगवान होते है। यादव ने लिखा कि वह अपने भगवान से मदद की गुहार लगा रहा है ताकि उसकी पुलिस सुनवाई करे और उसके चोरी हुए सामान को खोजे। इसके बाद हाल ही में उसको गुड़गांव के मेट्रो पुलिस स्टेशन से कॉल आई और मामला दर्ज किया।
ऐसा PMO से पुलिस को मामले में कार्रवाई का आदेश मिलने के बाद हुआ। पुलिस ने यादव से कहा कि गुड़गांव मेट्रो स्टेशन, जहां उनके साथ चोरी की घटना हुआ वहां के सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग को पु्लिस खंगाल रही है ताकि जांच आगे बढ़ सके।