गौरक्षक याचिका- SC ने राजस्थान समेत 6 राज्यों से जवाब मांगा

0
supreme court

नई दिल्ली। SC ने गौरक्षक समूहों पर प्रतिबंध की मांग करने वाली याचिका पर राजस्थान समेत छह राज्यों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने अलवर में कथित गौ-तस्कर की पिटाई और मौत मामले में राजस्थान सरकार को एक नोटिस जारी कर ३ हफ्तों के अंदर जवाब देने को कहा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्स्थान सरकार के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड और उत्तर प्रदेश सरकार को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

१ अप्रैल को अलवर के बहरोड हाईवे पर कथित तौर पर गौरक्षकों की पिटाई में एक शख्स की मौत हो गई थी। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर ने राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश को नोटिस जारी किए और उन्हें ३ सप्ताह में अपना जवाब दायर करने को कहा। पीठ ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए तीन मई की तारीख तय की है।

याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील ने संक्षिप्त सुनवाई में राजस्थान के अलवर में हाल में हुई घटना का जिक्र किया जिसमें एक व्यक्ति की गोरक्षक समूह ने कथित रूप से हत्या कर दी थी। वहीं वकील का कहना है कि इन राज्यों में जमीनी स्थिति चिंताजनक है क्योंकि गोरक्षा समूह वहां हिंसा कर रहे हैं।

केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने पीठ से कहा कि याचिका पर राज्यों को औपचारिक नोटिस नहीं दिए गए हैं जिसके बाद कोर्ट ने इन छह राज्यों से जवाब मांगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *