बिस्तर पर सोने को लेकर विवाद, भाई ने की भाई की हत्या
फरीदाबाद। फरीदाबाद के तिकोना पार्क स्थित एक दुकान की छत पर रात सोए दीपक की हत्या उसके ही ममेरे भाई राजीव ने बिस्तर पर लेटने के विवाद में की थी। कोतवाली पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी राजीव की माने तो उसकी बुआ का लड़का दीपक कुछ माह पहले काम के सिलसिले में बदायूं (यूपी) से यहां आया था।
दिन भर नशेबाजी और झगड़ा करने की वजह से ४ माह पहले परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया था। तब से दीपक तिकोना पार्क में दुकानों की छत पर सोता था। राजीव को भी शराब पीने की वजह से परिवार वालों ने घर से निकाल दिया। वह भी दीपक के साथ ही इन दुकानों की छत पर सोने लगा।
बीते दिनों देर रात राजीव ने दुकान की छत पर पहुंच कर अपना बिस्तर बिछाया और दीपक आकर उस पर लेट गया। राजीव ने उसे हटने को कहा तो दोनों में लड़ाई होने लगी। गुस्साए राजीव ने पास ही पड़ा डंडा उठाकर दीपक पर कई वार किए। सिर के पीछे चोट लगने से दीपक लहूलुहान हो गया जबकि दाहिना हाथ भी टूट गया।
दीपक बेहोश होकर गिर पड़ा, राजीव उसे सोता हुआ समझ उसके बगल में ही लेट कर सो गया। सुबह उठा तो देखा कि दीपक मर चुका था। उसने परिवार वालों को कहानी बताई कि वह तो डेढ़ बजे आया था, तब दीपक लेटा हुआ था। उसने सोचा कि सो रहा है।
थाना कोतवाली प्रभारी सुरेश भड़ाना ने बताया कि पुलिस ने राजीव पर विश्वास करके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने राजीव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। अदालत ने उसे १४ दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।