ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ को राष्ट्रपति मुखर्जी ने लिखा पत्र, जताया शोक
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को पत्र लिखकर लंदन में हुए आंतकी हमले में निर्दोष नागरिको की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि ‘लंदन में निर्र्दाेेष नागरिको के विरूद्ध हिंसा का समाचार प्राप्त होने पर भारत में दुख और शोक की लहर है। इस हमले में मृतको के परिवारो के प्रति मैं अपनी श्रद्धाजंलि व्यक्त करता हूं। भारत का ये दृढ़ विश्वास है कि आंतकवाद को किसी भी परिस्थिति में न्यायोचित नहीं कहा जा सकता है और मानवता पर इस अभिशाप को प्रभावी रूप से समाप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तत्काल प्रभाव से एकजुट होना होगा।
भारत के नागरिक संकट की इस घड़ी में ब्रिटेन के नागरिको के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। हमे विश्वास है कि ब्रिटेन के नागरिक लोकतंत्र और स्वतंत्र,उदार और बहुवादी समाज के महत्व को दुर्बल करने के इस प्रयास से अपनी जीवन शैली को प्रभावित नहीं होने देगें। मैं इस घटना में मारे गये लोगों के परिवारजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।