दिल्ली में फिर अन्ना हजारे शुरू करेंगे अभियान
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने बड़े अभियान की तैयारी में हैं। देशभर में चुनाव सुधार को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे एक बार फिर अभियान शुरू करेंगे। इसका आगाज अन्ना हजारे के नेतृत्व में १६ अप्रैल को इंडिया हैबिटेट सेंटर में एक सेमिनार से होगा।
इस अभियान में देश के सर्वाधिक चर्चित पूर्व चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति और एन गोपाल स्वामी, पूर्व आइएएस अधिकारी जयप्रकाश नारायण, एडीआर प्रमुख जगदीप छोकर सहित कई विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस अभियान को लेकर अन्ना हजारे के करीबी और इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुड़े अधिकारी सुनील लाल ने बताया कि सेमिनार में इस बात पर चर्चा होगी कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता कैसे लाई जाए। अभियान की संजीदगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विशेषज्ञों के सुझाव को चार्टर के तौर पर तैयार किया जाएगा, जिसे अन्ना हजारे अगले दिन जारी करेंगे। इसे चुनाव आयोग के अलावा देश के प्रमुख लोगों को सौंपा जाएगा।