IGI पर Air India-Indigo की फ्लाइट आई आमने-सामने

Airport

IGI airport

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (आईजीआई) में शुक्रवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया जब रनवे पर एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट आमने-सामने आ गई।

इस दौरान दोनों फ्लाइट आपस में टकराने से बच गईं। सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर-१५६ दिल्ली से गोवा जाने के लिए उड़ान भरने वाली थी।

उसी समय रांची से दिल्ली आने वाली फ्लाइट इंडिगो की फ्लाइट नंबर- ६ई-३९८ को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) रनवे पर उतरने का समय दिया था। एयर इंडिया विमान में उस वक्त १२२ लोग सवार थे। यह विमान उसके २ घंटे बाद उड़ान भर सका। इसके बाद फ्लाइट रवाना हुई।

About The Author