राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने चैत्र शुक्लादी पर दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति एम.हामिद अंसारी ने चैत्र शुक्लादी, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेटी चंद, नवरेह, साजिबू चीरौबा की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा कि ‘मैं चैत्र शुक्लादी, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेटी चंद, नवरेह, साजिबू चीरौबा के पावन अवसर पर सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
ये शुभ त्यौहार बसंत के आगमन और वृद्धि, समृद्धि तथा कल्याण की नयी शुरूआत का प्रतीक होते हैं। इन त्यौहारों से प्रत्येक भारतीय का मन खुशी और प्रसन्नता से भर जाता है। मैं कामना करता हूं कि लोगों के बीच सहिष्णुता और पारस्परिक सौहार्द बढ़ें। इन त्यौहारों से शांति और मित्रता फैले तथा हमारे नागरिक मातृभूमि की सेवा में स्वयं को समर्पित करने के लिए प्रेरित हों।