दुनियाभर में 48 लाख लोगों को लगा कोरोना टीका

covid vaccine

नई दिल्ली। ब्रिटेन से फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा है। महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए ब्रिटेन, अमेरिका, चीन समेत दुनिया के कई देशों ने टीकाकरण के अभियान को तेज कर दिया है। वहीं, एक अध्ययन में कहा गया है कि तीसरी लहर को रोकने के लिए एक सप्ताह के भीतर 20 लाख लोगों का टीकाकरण होना अनिवार्य है।

अध्‍ययन लंदन स्‍कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसीन कोरोना के नए स्ट्रेन के मद्देनजर एक अध्ययन किया है। उन्होंने अध्ययन में कहा कि एक सप्‍ताह में 20 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्‍सीन दी जानी चाहिए। इसका मकसद संक्रमण की तीसरी लहर को रोकना है। पूरी दुनिया में करीब 47 लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। इसके साथ ही रोजाना टीका लगाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

  • रोजाना रिकॉर्ड केस सामने आ रहे
    ब्रिटेन में अब तक कोविड-19 महामारी के कारण 71 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सोमवार शाम तक 23 लाख से अधिक संक्रमण के मामले हो गए। अध्ययन में कहा कि यहां के अस्‍पतालों में भीड़ कम करने की कोशिश हो रही है।
  • वैक्‍सीन में कमी होने से संक्रमण के मामले, अस्‍पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया, आईसीयू में भीड़ और मृत्‍यु के आंकड़े 2021 में बढ़ने की आशंका है। इंग्‍लैंड में 4 टियर के प्रतिबंध लागू करने के साथ जनवरी में भी स्‍कूल बंद किए गए।

About The Author