Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध में फिलिस्तीनी में 10000 मौत

अलजजीरा की रिपोर्ट में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से कहा कि इस युद्ध में 10022 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है. इनमें 4104 बच्चे शामिल हैं.

Israel Palestine Attack: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को एक महीना पूरा होने वाला है. इस बीच गाजा में इजरायली हमलों में जान गंवाने वालों की संख्या 10 हजार के पार हो गई हैं. अलजजीरा की रिपोर्ट में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से कहा कि इस युद्ध में 10022 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है. इनमें 4104 बच्चे शामिल हैं.

अभी भी कम से कम 2,000 लोग मलबे के नीचे दबे हैं, जिन्हें भारी उपकरण और मशीनरी की कमी के कारण बाहर नहीं निकालने में दिक्कते हों रही हैं. इजरायली घेराबंदी के कारण लोगों को ईंधन, भोजन और बिजली जैसी आवश्यक वस्तुएं नहीं मिल पा रही हैं. इजरायल हमास के युद्ध का असर अब लेबनान में भी हो रहा है. हिजबुल्लाह के चरमपंथी लगातार इजरायल की तरफ एंटी टैंकों से हमले कर रहे हैं.

ब्रिटेन ने सुरक्षात्मक नजरिए के तहत लेबनान से ब्रिटिश दूतावास के कुछ कर्मचारियों को अस्थायी रूप से वापस बुलाने का फैसला किया गया है. बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया गया था, जिसमें 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे. इजरायल ने गाजा स्थित हमास पर ताबतोड़ हमले किए. हमास 200 से अधिक लोगों बंधक बनाए हुए है.