किसान आंदोलन पर विदेशों में हलचल से विदेश मंत्रालय सतर्क

Foreign Ministry

नई दिल्ली। देश में चल रहे किसान आंदोलन पर कई देशों में चल रही मुहिम को लेकर भारत सतर्क हो गया है। विदेश मंत्रालय ने कनाडा, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन से जुड़े अपने मिशनों को कृषि कानून और आंदोलन के संदर्भ में सही तस्वीर पेश करने का निर्देश दिया है।

कनाडा के पीएम ने आंदोलन के संदर्भ में कड़ी टिप्पणी की थी। इसके जवाब में भारत ने उन्हें आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की नसीहत दी थी। इसके बाद ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के कुछ सांसदों ने भी आंदोलन के समर्थन में मुहिम चला रखी है।

2 दिन पूर्व अमेरिका के 7 सांसदों ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की थी।

विदेश मंत्रालय ने इन देशों में अपने मिशनों को कूटनीतिक पहल करने का निर्देश दिया है। उच्चायोगों और दूतावास से कहा कि आंदोलन का तथ्यात्मक विवरण दें।

About The Author