दुनिया में कोरोना से 88,000 मौतों का आंकड़ा पार

corona virus

नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 88,000 का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि अमेरिका में मृतक संख्या पिछले 24 घंटे में 2,000 के करीब पहुंच गई है। इटली, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी में भी मृतक संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में फ्रांस में रिकॉर्ड 1,417 लोग मारे गए हैं जबकि स्पेन में मृतकों का घटा आंकड़ा फिर बढऩे लगा है।

अमेरिका में कुल 24 घंटे के भीतर हुई 1,939 मौतों के साथ अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 14,695 पर पहुंच गया है। जबकि न्यूयॉर्क में अब तक 4,009 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के कोरोना रिसोर्स सेंटर द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर संक्रमण के कुल 1,511,104 मामले सामने आ चुके हैं और मृतक संख्या 88,338 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक इटली, स्पेन, ब्रिटेन और फ्रांस में सबसे ज्यादा संख्या में मौतों का सिलसिला जारी है। इटली में कुल 17,669 मौतें हो चुकी हैं जबकि स्पेन में 14,792 और फ्रांस में 10,887 लोग मारे जा चुके हैं।

इनके अलावा स्पेन और इटली में क्रमश: 1,40,000 और 1,35,586 कुल संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। न्यूयॉर्क राज्य महामारी का केंद्र बन चुका है जहां घरों में बंद लोग भी बुखार में हैं और अस्पतालों में जगह नहीं है।

About The Author