यूपी का चुनाव परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रवादियों के बीच: मोदी

ज्योति / मनीष विश्वकर्मा
देवरिया।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देवरिया जनपद के सोन्दा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में मुझे अनेक बार उत्तर प्रदेश आने का मौका मिला है। यूपी में इस बार जिस तरह का चुनाव हो रहा है। उसे ये घोर परिवारवादी समझ ही नहीं पा रहे हैं। इस बार का चुनाव घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच है। उसके बाद से उनकी नींद हराम हो गई है। इसलिए उनकी बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ दलित, शोषित, पीड़ित, वंचित सब के सब एकजुट हैं। इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ पिछड़ा वर्ग भी एकजुट है और सामान्य वर्ग ने भी उन्हें पटखनी देने की ठान ली है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार का ही प्रयास है कि इस क्षेत्र में दिमागी बुखार काबू में आया है। ज्यादा से ज्यादा बच्चों का जीवन बच रहा है। कुछ समय पहले मुझे यूपी में 9 मेडिकल कॉलेजों का एक साथ लोकार्पण करने का मौका मिला था। देवरिया का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भी इसमें शामिल है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया को, पूरी मावनजाति को कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में लिया। संकट के इस समय परिवारवादियों ने आपकी सहायता करने के बजाए, आपको डराना, चिंता में रखने का काम किया।
उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार है जो यूपी के 9 करोड़ से अधिक पिछड़ों को, 3 करोड़ दलित भाई-बहनों को और सामान्य वर्ग के 3 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन दे रही है। मुश्किल के समय में अपना ही साथ देता है। जो पराया होता है वो इन घोर परिवारवादियों की तरह घर में बैठ जाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि चीनी मिलों को इन परिवारवादियों के शासन में बंद करा दिया गया। देवरिया का हमारा गन्ना किसान कभी नहीं भूल सकता है कैसे वो अपनी उपज, बिचौलियों को बेचने के लिए मजबूर था। गन्ने की पर्ची के लिए कभी लाठी तो कभी अपमान सहना पड़ता था। योगी की सरकार में नई चीनी मिलें खोली जा रही हैं, चीनी मिलों की आर्थिक हालत सुधारी जा रही है। गन्ना किसानों की आय बढ़े इसके लिए इथेनॉल ब्लेंडिंग का काम भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले गोरखपुर में जो खाद कारखाना बंद हुआ उसे शुरु कराने के लिए सांसद के तौर पर योगी ने बहुत मेहनत की, लेकिन परिवारवादियों ने ये काम होने नहीं दिया। आज गोरखपुर का फर्टिलाइजर प्लांट यहां का गौरव बढ़ा रहा है, किसानों की दिक्कतें कम कर रहा है। हमारी सरकार पानी की बाढ़ और अवैध कब्जे की बाढ़ दोनों को रोकने का काम कर रही है। भाजपा सरकार अब ऐसी व्यवस्था बना रही है कि अब कोई अपराधी किसी गरीब के घर की तरफ आंख उठाकर नहीं देख पाए।
मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास। गरीबों के पास पक्का घर हो, घर में नल से जल हो, गैस का कनेक्शन हो, बिजली हो, शौचालय हो, घर तक पक्की सड़क हो गरीब के जीवन को आसान बनाने वाली ऐसी अनेक योजनाएं हमारी सरकार पूरी ताकत से आगे बढ़ा रही है।

  • परिवारवाद को लेकर कांग्रेस, सपा, बसपा पर साधा निशाना
    जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अखिलेश, माया और राहुल का नाम लिए बिना उनके परिवारवाद की राजनीति पर निशाना साधा और कहा कि इन परिवारवादियों ने केवल गरीबो पर अत्याचार किया। प्रदेश को लूटने का काम किया।
  • मोदी को लेकर लोगो मे दिखा उत्साह
    प्रधानमंत्री मोदी का आगमन देवरिया में दिन में 2 बजे था,लेकिन सभा स्थल पर सुबह 9 बजे से ही लोगो के आने का सिलसिला शुरू हुआ। जो प्रधानमंत्री के आगमन तक जारी रहा।जितने लोग सभा स्थल पर प्रधानमंत्री की सभा को सुन रहे थे उससे दोगुने लोगो का रेला सड़को पर दिखा, जो प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिये सभा स्थल की ओर बढ़ रहे थे।
  • जीत का दम दे गए प्रधानमंत्री मोदी
    प्रधानमंत्री मोदी की सभा मे उमड़ी भीड़ ने भाजपा के प्रत्याशियों के चेहरे पर जीत के विश्वास का चमक दे गया,भीड़ देखकर भाजपा के सारे नेता भी खुश दिखे।

-अभी तक के मतदान में ही भाजपा पूर्ण बहुमत से आगे निकल गई है : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में पांचवे चरण का मतदान जारी है। पांच चरण के मतदान के बाद यूपी में भाजपा पूर्ण बहुमत से आगे निकल चुकी होगी। इसके बाद हमें छठे और सातवें चरण के मतदान के लिए तैयार रहना है। हम छठे और सातवें चरण में 300+ की ओर बढ़ेंगे। पांच वर्ष में भाजपा ने जो वादा किया था उसे पूरा करके दिखाया है।
सीएम योगी ने कहा कि जातिवाद, क्षेत्रवाद, मत और मजहब से जुड़े जो एजेंडे पहले चल रहे थे उनसे हटकर जो कार्य देश और राज्य में हुआ उसने चुनावी मुद्दों को बदल दिया है। आज हर दल परिवारवाद से उठकर गरीब कल्याण की योजनाओं को लेकर चर्चा कर रहा है। लेकिन इनसे सवाल किया जाना चाहिए की जब इन लोगों की सरकार थी तब उन्होंने इन कार्यों को पूरा क्यों नहीं किया।

भीड़ की संख्या पर होती रही चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी की सभा मे उमड़ी भीड़ पर भाजपा नेताओं और लोगो मे भीड़ की संख्या पर चर्चा होती रही।कोई 10 लाख की भीड़ बता रहा था तो कोई 15 लाख की भीड़ बता रहा था।

हेलिपैड पर किया इन लोगो ने किया स्वागत
महेन्द्र यादव,विजय कुमार दूबे,संतोष त्रिगुणायक,अजय शाही,प्रमोद शाही,रमेश सिंह,रविन्द्र कौशल किशोर,अम्बिकेश पाण्डेय,शशांक मणि,नीरज शाही,तेजबहादुर पाल,रतनपाल सिंह,पवन गुप्ता,भानु सिंह,एस एन सिंह,अजय कुमार दूबे, राजेश कुमार मिश्रा, छठठेलाल निगम,हरिचरन कुशवाहा,पवन मिश्रा, प्रवीण प्रताप मल्ल, विन्देश पाण्डेय,मनमोहन सिंह,नवीन सिंह रहें। मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद,सांसद डॉ. रमापतिराम त्रिपाठी,सांसद रविन्द्र कुशवाहा,सांसद कमलेश पासवान,पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह,प्रदेश सह चुनाव प्रभारी विवेक ठाकुर ,क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ.धर्मेन्द्र सिंह,जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह,जिलाप्रभारी सुनील गुप्ता,विधायक सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, विधायक काली प्रसाद,प्रत्याशी पथरदेवा सूर्यप्रताप शाही,प्रत्याशी देवरिया सदर शलभ मणि त्रिपाठी, प्रत्याशी रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद,प्रत्याशी रामपुर कारखाना सुरेन्द्र चौरसिया,प्रत्याशी सलेमपुर विजय लक्ष्मी गौतम, प्रत्याशी भाटपाररानी सभाकुँअर,प्रत्याशी बरहज शाका मिश्रा रहें।