UP Board Exam- बच्चे ने उत्तर पुस्तिका में ही लिखी हनुमान चालीसा! 

write

?????

लखनऊ। यूपी बोर्ड के १०वीं और १२वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारंभ हो चुका है। परीक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं में अजब-गजब जवाब देखने को मिल रहे हैं।
राजकीय इंटर कॉलेज में मूल्यांकन के दौरान परीक्षक को एक उत्तर पुस्तिका में ऐसा ही अटपटा जवाब मिला। छात्र ने उत्तर की जगह लिखा था कि कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता है। किसी तरह परीक्षा दी है, लेकिन अब पास नहीं हुआ तो पिताजी पिटाई तो करेंगे ही। साथ ही दुकान पर बैठा देंगे।
मैं दुकान पर नहीं बैठना चाहता है। इसी तरह एक अन्य परीक्षार्थी ने तो उत्तर की जगह हनुमान चालीसा की पंक्तियां ही लिख दीं। एक अन्य परीक्षार्थी ने लिखा है कि उसने परीक्षा पास करने के लिए नवरात्र का व्रत भी रखा और आसान पेपर आने की कामना की,
लेकिन पेपर बहुत कठिन आ गया। अब प्लीज आप मुझे पास कर दीजिए, भले ही अधिक नंबर न दें। कुछ परीक्षार्थियों ने तो उत्तर की जगह अपना हुनर लिख दिया है।

About The Author