यूपी में भाजपा छात्राओं को देगी स्कूटी, परिवार के 1 सदस्य को रोजगार देने का वादा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ के नाम से चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र के कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें हैं। भाजपा के संकल्प पत्र में अगले 5 सालों में प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार देने का वादा किया है।
इसमें 5 वर्षों में 3 करोड़ युवाओं का रोजगार अथवा स्वरोजगार देने का दावा किया है।
कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी देने का वादा भी किया है। किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कई तरह के कदम उठाने की बात कही गई है। भाजपा की ओर से जारी लोक कल्याण संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना के तहत होली और दीपावली के मौके पर 2 सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा भी किया है।
भाजपा की ओर से संकल्प पत्र के नाम से जारी चुनावी घोषणापत्र में अगले 5 वर्षों में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। इसके अलावा 5000 करोड़ रुपए की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करने की बात कही गई है। इस योजना के तहत छोटे एवं सीमांत किसानों को बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब, टैंक आदि के निर्माण में अनुदान दिया जाएगा। साथ ही 25,000 करोड़ रुपए की लागत से सरदार वल्लभ भई पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना शुरू करने की भी घोषणा की गई है।
प्रदेश भर में छंटाई और ग्रेडिंग यूनिट, कोल्ड चेन चैंबर्स, गोदाम, प्रोसेसिंग यूनिट आदि का निर्माण किया जाएगा। अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ व भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया गया। इसमें गन्ना किसानों और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर खासतौर पर घोषणाएं की गई हैं। चुनावी घोषणापत्र में अगले 5 वर्षों में सरकार द्वारा एमएसपी पर गेहूं और धान की खरीद को और दुरुस्त करने की बात कही गई है। साथ ही गन्ना किसानों का 14 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित कराने का भी वादा किया गया है।
घोषणापत्र में कह गया है कि यदि इस अवधि के अंदर भुगतान नहीं होगा तो मिलों से ब्याज वसूल कर गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा। भाजपा ने सरकार में आने पर 5000 करोड़ रुपये की लागत से गन्ना मिल नवीनीकरण मिशन चलाने का वादा भी किया है। इसके तहत चीनी मिलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा।
भाजपा के संकल्प पत्र में दावा किया गया है कि योगी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में 3 करोड़ को रोजगार या स्वरोजगार दिया है। साथ ही भविष्य में प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार देने का वादा किया गया है। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 2 करोड़ टेबलेट या स्मार्टफोन बांटने का भी वादा किया है।
भाजपा ने सत्ता में आने पर रानी लक्ष्मी बाई योजना के तहत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी देने का वादा किया है। इसके अलावा चुनी गई महिला एथलीट को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके लिए 500 करोड़ की लागत से स्टेट टैलेंट सर्च एंड डेवलपमेंट स्कीम शुरू करने की बात कही गई है।
- ये हैं प्रमुख घोषणाएं
-सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
-5 हजार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की जाएगी। बोरवेल, ट्यूबवेल और तालाब एवं टैंक के निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा।
-1000 करोड़ का भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाकर आलू, टमाटर और प्याज जैसी फसलों का न्यूनतम मूल्य तय होगा।
-गन्ना किसानों को 14 दिनों के भीतर भुगतान का कानून बनेगा। भुगतान नहीं होने की दशा में ब्याज मिलेगा।
-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की राशि को 15 हजार से बढाकर 25 हजार किया जाएगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अनुदान की राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख की जाएगी।
-प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को होली और दिवाली पर दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।
-कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को रानी लक्ष्मी बाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी दी जाएगी।
-60 साल से ऊपर की वृद्ध महिलाओं को सार्वजानिक परिवहनों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की जाएगी।
-दो करोड़ युवाओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
-प्रशिक्षित खिलाड़ियों को मुफ्त में स्पोर्ट्स किट जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम और खेल का मैदान होगा।
-हर परिवार से काम से काम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर प्रदान जाएगा।
-सभी विभागों में खली पदों पर भर्तियां की जाएगी। अभ्युदय योजना के तहत इच्छुक अभ्यर्थियों को मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाएगी।
एम्बुलेंस की संख्या दोगुनी होगी। प्रत्येक जिले में डायलिसिस सेंटर खोलेंगे। 6 हजार डॉक्टर्स 10 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति शीघ्र।
-लव जिहाद करने पर 10 साल की सजा और एक लाख रुपये का जुर्माना सुनिश्चित करेंगे।
-उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नंबर एक पर ले जाएंगे। प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है।
-प्रदेश में मां अन्नपूर्णा कैंटीन की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें गरीबों को न्यूनतम मूल्य पर भोजन मिलेगा।