UP विधानसभा चुनाव करीब देख अपनी निधि खपाने में जुटे विधायक

UP assembly elections

फिरोजाबाद। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधायक अपनी निधि खर्च करने में तेजी दिखा रहे हैं। अधिकांश विधायकों ने अपनी निधि खर्च करने के लिए डीआरडीए को प्रस्ताव सौंप दिए है। अधिकांश विधायकों ने यह निधि सड़क, स्मृति द्वार के साथ क्षेत्र की पेयजल समस्या का निदान करने के लिए सबमर्सिबल पर खर्च करने का प्रस्ताव परियोजना निदेशक को दिया है।

शासन की ओर से विधायकों को क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए प्रतिवर्ष किस्तों में तीन करोड़ रुपये की निधि दी जाती है। चुनावी साल होने के कारण इस बार विकास कार्यों में गंगा बहाने की तेजी नजर आ रही है। यही कारण है कि विधायकों में संपर्क मार्ग, सीसी रोड, सबमर्सिबल, स्मृति द्वार के प्रस्ताव देने की होड़ मची हुई है। कई विधायकों द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पुराने कार्यकर्ताओं की मांग और क्षेत्र में अपना वोट बैंक को देखकर दिए गए हैं।

फिरोजाबाद सदर विधायक
शहर विधायक मनीष असीजा ने भी चुनाव को करीब देखकर इस बार अपनी तीन करोड़ की निधि में से 2.27 करोड़ के प्रस्ताव डीआरडीए को सौंप दिए हैं। इसमें शहर क्षेत्र की 17 सड़कों को सीसी निर्माण कराने का प्रस्ताव है। इनमें से अधिकांश सड़कें नई आबादी क्षेत्र की है। उन्होंने बातया कि शेष धनराशि का भी शीघ्र प्रस्ताव देंगे।

शिकोहाबाद विधायक
शिकोहाबाद से भाजपा विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने 2.47 करोड़ के प्रस्ताव अभी तक दे दिए हैं। उन्होंने आमजन से जुड़ने के लिए 75 सबमर्सिबल पंप क्षेत्र की जनता को प्रदान किए हैं। वहीं आठ सड़कों को अपनी निधि से बनवाने का निर्णय लिया है।

सिरसागंज विधायक
सपा से जीते एवं वर्तमान में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के करीबी सिरसागंज विधायक हरिओम यादव अपनी निधि को सोच समझकर खर्च कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक 71 लाख रुपये के प्रस्ताव पांच सड़कों के लिए दिए है। वह शेष धनराशि को खर्च करने के लिए प्रस्ताव देने की तैयारी कर रहे हैं।

एमएलसी दिलीप यादव
सपा के विधान परिषद सदस्य ने जिले के विकास कार्य के लिए 61 लाख रुपये दिए हैं। उन्होंने 25 सबमर्सिबल पंप के साथ दो ट्राई साइकिल दिव्यांगजनों को अपनी निधि से प्रदान की है।

टूंडला विधायक
जिले की सुरक्षित टूंडला विधानसभा में उपचुनाव होने के बाद प्रेमपाल सिंह धनगर विधायक चुने गए थे। तीन करोड़ रुपये की विधायक निधि में से वह 1.97 करोड़ के प्रस्ताव सौंप चुके हैं। इसमें टूंडला विधानसभा क्षेत्र की आठ सड़कों के साथ आठ स्मृति द्वार बनवाने के साथ ही दो ट्राई साइकिल के लिए निधि से धनराशि खर्च कर चुके हैं। अभी उनकी करीब एक करोड़ तीन लाख रुपये की निधि खर्च होना शेष है।

जसराना विधायक
जसराना विधानसभा विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी ने अपनी विधायक निधि को पूरा खर्च करने का प्रस्ताव दे दिया है। उन्होंने दो करोड़ 99 लाख के प्रस्ताव सौंप दिए हैं। इसमें जसराना विधानसभा क्षेत्र की 21 सड़कों को बनाने के साथ तीन स्मृति द्वार बनवाए जाएंगे। वहीं एक ट्राईसाइकिल के लिए भी निधि की धनराशि दी गई है।

About The Author