वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, 2183 करोड़ की 52 परियोजनाएं शुरू

PM Modi Varanasi visit 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 2,183 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, 2183 करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा, किसानों को मिली सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 2,183 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस विशेष अवसर पर उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की, जिससे देशभर के 10 करोड़ किसानों को करीब 21 हजार करोड़ रुपये का सीधा लाभ मिला।
दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा
कार्यक्रम सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में आयोजित किया गया। यहां पीएम मोदी ने दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर, तिपहिया साइकिल और सहायक उपकरण भी वितरित किए। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने स्थानीय बोली में काशी की जनता को प्रणाम किया, जिसे सुनकर लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया।
अमेरिका ने ईरान से तेल खरीद पर 6 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया।
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनकी काशी की पहली यात्रा है। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या ने उनका दिल द्रवित कर दिया था। उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों की एकता ही ऑपरेशन सिंदूर जैसी बड़ी उपलब्धि की ताकत बनती है।
किसानों को बड़ी राहत
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि सावन के इस पावन महीने में काशी से देशभर के किसानों से जुड़ना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि 2019 से बिना किसी रुकावट के जारी है, जबकि विपक्षी दल पहले इसकी सफलता पर संदेह जताते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है, उसे पूरा करती है और किसानों की खुशहाली के लिए लगातार काम कर रही है।
भाजपा सरकार का संकल्प
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि पीएम किसान निधि के जरिए अब तक करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिला है। इसके साथ ही वाराणसी में नई परियोजनाओं से विकास को और गति मिलेगी।
CSIR UGC NET 2025 आंसर-की जारी, 3 अगस्त तक उठाएं आपत्ति
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि जब काशी से किसानों को धन मिलता है तो वह प्रसाद बनकर पूरे देश में खुशहाली लाता है।