जल्द नोएडा सेक्टर-18 बनेगा नो पार्किंग जोन
नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में ३ माह बाद सेक्टर-१८ में पार्किंग की व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त करने के बाद सेक्टर को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया जाएगा। सेक्टर में निर्माणाधीन कार पार्किंग के चालू होने के बाद सेक्टर-१८ की आंतरिक सड़कों पर वाहन खड़े नहीं हो सकेंगे। पूरे सेक्टर को नो पार्किंग जोन में तब्दील कर दिया जाएगा।
जिन स्थानों पर अभी पार्किंग हो रही है, वहा नो पार्किंग के बोर्ड लगा दिए जाएंगे। नियमों का उल्लघन कर खड़े किए जाने वाले वाहनों को क्रेन से हटवाया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण अधिकारियों योजना बना रहे हैं। शहर के सबसे बड़े कमर्शियल हब और एकमात्र कामशियल सेक्टर के रूप में विकसित किए गए सेक्टर-१८ में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बहुमंजिला कार पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है।
३९९६ कारों की क्षमता वाली इस पार्किंग को जून में लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके निर्माण में ४५० करोड़ रु खर्च किए जा रहे हैं। पार्किंग के चालू होने के साथ ही सेक्टर-१८ के सभी ब्लाकों को नो पार्किंग जोन में तब्दील किया जाएगा। ऐसे में यहां वाहन चालकों को आतरिक सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
साथ ही सेक्टर-१८ के री-मॉडलिंग के दूसरे चरण का काम भी शुरू किया जा सकेगा। इस समय सेक्टर-१८ की सभी आंतरिक सड़कों पर पार्किंग कराई जा रही है। दो से तीन लेन में वाहनों की पार्किंग कराए जाने के कारण सेक्टर में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। बहुमंजिला कार पार्किंग के चालू होने के बाद लोगों को वाहनों के कारण लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।