जेवर एयरपोर्ट के आसपास बनेंगे मॉल और होटल
नई दिल्ली। देश के प्रमुख जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 60 एकड़ में माल और होटल बनाने को लेकर योजना बनाई जा रही है। नोएडा एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 25 नवंबर को शिलान्यास होने के बाद प्रदेश के मुख्य सचिव के सामने हाल ही में लखनऊ में हुई नियाल की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया।
जेवर एयरपोर्ट का प्रथम चरण में 1334 हेक्टेयर में निर्माण प्रारंभ हो गया है। एक रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग के साथ 30 सितंबर 2024 से पहले यहां से उड़ान प्रारंभ करने की तैयारी है। प्रथम चरण में एयरपोर्ट के निर्माण पर 10600 करोड़ रुपए निवेश होने जा रहा है।
प्रथम चरण के साथ ही कार्मिशियल गतिविधियों को प्रारंभ करने के लिए साठ एकड़ में इसको विकसित करने की तैयारी हो गई है। साठ एकड़ यह भूमि नोएडा एयरपोर्ट को प्रथम चरण के लिए सौंपी गयी भूमि के अतिरिक्त है, जिसका अधिग्रहण हो चुका है।