थाना मक्खनपुर का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण

IMG-20201023-WA0005

फिरोजाबाद | उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना मक्खनपुर का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान हवालात, कार्यालय तथा रजिस्टर नं0 04 व 08, मालखाना रजिस्टर, एच एस रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, समाधान दिवस रजिस्टर, तहसील, समाधान दिवस रजिस्टर, पीली पर्ची रजिस्टर आदि चैक किये गये ।

थाना प्रभारी मक्खनपुर को थाने पर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये तथा थाने पर बिना वजह किसी व्यक्ति को नहीं बैठाया जाएगा थाना पर आने वाली जनता केव्यक्तियों के साथ मधुर व्यवहार किया जाये तथा उनकी समस्या सुनकर उसका तत्काल निस्तारण किया जाये व छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल स्वयं घटना स्थल पर पहुँच कर उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण करायेंगे साथ ही इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारियों कोदूरभाष के माध्यम से देंगे साथ ही महोदय द्वारा पीली पर्ची रजिस्टर की समीक्षा कर जनसुनवाई अधिकारी को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्वक समस्याओं के तुरंत निस्तारण के आदेश|

About The Author