जरूरी नहीं है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो: यूपी सरकार

Yogi CM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह साफ कर दिया है कि जरूरी नहीं है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो जाए। लोगों को इसके लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ सकता है। यूपी के मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है खासकर तबलीगी जमात से संबंधित।

उन्होंने कहा कि मैं केवल यह कह सकता हूं कि हम शुरुआती स्टेज में हैं और यह कहना असंभव है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद खुलेगा या नहीं। हम रोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कुछ जिलों में 100 प्रतिशत लॉकडाउन किए हैं।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में लोगों का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि, ‘हम यह सुनिश्चित करने के बाद ही लॉकडाउन खोलेंगे कि राज्य कोरोना मुक्त है। अगर एक भी व्यक्ति संक्रमित है तो यह बहुत मुश्किल होगा और इसलिए लॉकडाउन के खत्म होने की संभावना कम है।

मालूम हो कि 1 दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर घोषित किया गया लॉकडाउन 15 अप्रैल को खुलेगा। लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश में लॉकडाउन 15 अप्रैल के बाद भी जारी रह सकता है।

About The Author