घर के अंदर बना रहा बम, उड़े हाथ के चिथड़े

0

मेरठ। मेरठ में घर के अंदर बम बनाने के दौरान विस्फोट होने से एक युवक की बायीं बाजू के चीथड़े उड़ गए। घायल युवक को गंभीर हालत में मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ जारी है। गांव में एसपी के अलावा एलआईयू, एटीएस, बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीमों ने निरीक्षण किया।

जनपद में अति संवेदनशील माने जाने वाले बहादुरगढ़ क्षेत्र से जुड़े गांव पसवाड़ा में रविवार सुबह ११.५५ बजे गांव निवासी अजीज खां के मकान में जोरदार विस्फोट हुआ। इसकी आवाज से समूचा गांव थर्रा उठा और अनहोनी की आशंका से लोग घटनास्थल की तरफ भागे।

यहां मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे की फर्श पर अजीज खां का बेटा सलमान लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसकी बायीं बाजू के चीथड़े उड़ गए थे और उसका मांस छत के लेंटर पर चिपका हुआ था। परिजन आनन फानन में घायल सलमान को स्थानीय नर्सिंग होम ले गए।

यहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर किया। बम बनाने के दौरान विस्फोट की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। देर शाम तक पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *