Ghaziabad: दृष्टि विजन केयर सेंटर का 5वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

राहुल चौधरी/रिपोर्टर/गाज़ियाबाद। गाजियाबाद शहर के प्रमुख आई केयर संस्थान दृष्टि विजन केयर सेंटर ने अपना 5वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह कार्यक्रम 20 सितंबर 2025 को सेंटर के मुख्य परिसर में आयोजित किया गया, जहां सैकड़ों मरीज, स्थानीय निवासी और स्वास्थ्य विशेषज्ञ एकत्र हुए।
दृष्टि विजन केयर सेंटर, आदेश विला, राजेन्द्र नगर, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद के कार्यक्रम आरंभ सुखमणि साहिब के पाठ से किया गया, जिसमें अस्पताल के चिकित्सक, स्टाफ और उनके परिजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वार दीप प्रज्वलन किया गया। यह खालसा हेल्थ इंटरनेशनल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. गुरप्रीत सिंह रमी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर जसदीप कौर ने अस्पताल की स्थापना से अब तक की उपलब्धियों को साझा किया उन्होंने बताया कि 50,000+ मरीज़ों का उत्कृष्ट नेत्र-चिकित्सा सफलता पूर्वक किया, और मरीजों को उच्च स्तरीय नेत्र चिकित्सा सेवाएं देने के संकल्प को दोहराया।
कैप्टन महिपाल सिंह रावत (CEO) ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में हजारों मरीजों को लाभ पहुंचाया गया है। आधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टरों की टीम के कारण Drishti vision care center ने क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों व पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पार्षद प्रमोद राघव, पार्षद राहुल शर्मा, पूर्व पार्षद अनिल राणा, पत्रकार जयप्रकाश भारद्वाज, दयाल शर्मा, राहुल चौधरी, पंडित विनोद कुमार त्रिपाठी, अभिषेक चतुर्वेदी , सुनीता उपाध्याय तथा अन्य गण मन पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के अंत में अस्पताल की ओर से आने वाले वर्षों में और अधिक उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की गई।