महुंराव के पूर्व प्रधान टुनटुन बाबू का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

IMG-20210903-WA0009

उत्तर प्रदेश | भटनी विकास खंड के महुरांव गांव के पूर्व प्रधान हेमंत राय उर्फ टुनटुन बाबू का निधन हो गया.वह 40 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं. पूर्व प्रधान हेमंत राय कुछ माह से बीमार थे, जिसका इलाज चल रहा था. पिछले सोमवार को उनकी तबियत अधिक खराब होने पर परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा था. उनकी सेहत में सुधार भी हो रहा था, लेकिन अचानक गुरुवार की सुबह 5 बजे से उनकी तबियत खराब होती चली गई और करीब 8 बजे उनका निधन हो गया.

निधन की खबर सुनते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड उमड गई. महुरांव, लक्ष्मीपुर, खोरीबारी, रामपुर, सल्लहपुर, बनकटा, बैकुंठपुर, बिहार के गोपलगंज आदि जगहों से लोग पहुंचने लगे. उनका अंतिम संस्कार बनकटा घाट पर किया गया. बता दें कि टुनटुन बाबू इलाके में अपनी सहजता, सौम्यता और मिलनसार प्रवृति के लिए विख्यात थे. अपने पराये, जात-पात से ऊपर उठकर वह हर वर्ग की मदद करते थे. उनके निधन से क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं. ईमानदार और जुझारूपन के लिए जाने जाने वाले टुनटुन बाबू ने पिछले कार्यकाल में ब्लॉक में सर्वाधिक कार्य कराया था.

उनके निधन पर देशप्रेमी इंडिया फाउंडेशन के प्रबंधक धीरज राय, यशवंत राय, खोरीबारी के पूर्व प्रधान डॉ. मुनीन्द्र राय, जिला पंचायत सदस्य अजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य उपेन्द्र त्रिपाठी, भाजपा नेता गिरीजेश शाही, जिला सहकारी बैंक के पूर्व संचालक दयाशंकर राय, बजरंगी सिंह, सल्लहपुर के प्रधान सुशील राय, उत्कर्ष राय, ब्रजेश राय, मुन्ना राय आदि ने शोक व्यक्त किया है.

About The Author