फिरोजाबाद के युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिवेन्द्र मोहन शर्मा ने तैयार किया, फिरोजाबाद का अपना मोबाइल एप्प – डोमेस्टिको

FB_IMG_1615101226492

अब डोमेस्टिको एप्प से पूरी होगी घर की हर जरूरत

फिरोजाबाद : शहर के युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिवेन्द्र मोहन शर्मा ने नगरवासियों को घर बैठे ही उचित रेट पर सही सामान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऑनलाइन शॉपिंग व अन्य सर्विसेज की दिशा में पहल करते हुए डोमेस्टिको एप्प तैयार किया है, जिसका, फिरोजाबाद क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नगरायुक्त विजय कुमार ने सराहना व उत्साहवर्धन करते हुए डोमेस्टिको एप्प का बटन दबाकर लांचन किया और इसे वक्त की जरूरत बताते हुए कहा कि कोरोना काल में डिजिटल टेक्नोलॉजी ने हमें ऑनलाइन शाॅपिंग के महत्व का अहसास करा दिया है।

?✨अपने विचार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं शिक्षाविद मुकुल भटनागर ने कहा कि वक्त की जरूरत के साथ इस एप्प की शुरूआत उचित समय पर उचित कदम है यह वक्त की जरूरत भी है उन्होने कहा कि मैं इस युवा के हौंसले को भी सलाम करता हूॅं कि उसने नई कम्पनी की शुरूआत अपने ही शहर से करने का निर्णय लिया है।

?✨समाजसेविका एवं शिक्षिका श्रीमती अनुपमा शर्मा ने भी डोमेस्टिको एप्प को आज हर घर की जरूरत बताते हुए एक नई और अच्छी शुरूआत बताया।

?✨कार्यक्रम में नगर के कई प्रमुख उद्योगपति, मीडियाकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित मुख्य रूप से दिनेश लहरी, प्रदीप मित्तल, प्रकाश चंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता मामा, राकेश शर्मा, उमाकान्त पचौरी, केशव लहरी, महेश चंद्र शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, मनोज शर्मा, उमाशंकर अग्रवाल, मयंक जैन, अनिल गर्ग, कुलदीप शर्मा, अरूण पालीवाल, राजेश जवरेबा, प्रशान्त वशिष्ट, कौशल राठौर, अरविंद शर्मा, प्रवीन कुमार शर्मा शर्मा, मोहम्मद शाहिद, अजय अग्रवाल, सुधीर शर्मा, संजय अग्रवाल, अशोक जैन, अश्वनी शर्मा, सौरभ बंसल, आर्यन पचौरी श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, एकता शर्मा, आरती शर्मा, विभा पालीवाल, आरती जैन, अर्चना जैन, राखी अग्रवाल नीता पांडे व अन्य उपस्थित रहे।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventivecreation.domestico

About The Author