कोरोना: UP में सभी स्कूल कालेंज 22 मार्च तक बंद, अब तक 11 मरीज

Yogi CM

लखनऊ। उप्र की योगी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये प्रदेश के निजी विधालयों सहित सभी बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के सभी स्कूल कालेज 22 मार्च तक बंद कर देने की घोषणा की है। जिन स्कूलों में परीक्षायें चल रही है वह चलती रहेंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने डेढ़ माह पहले से ही कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी कर रहा था। यह बीमारी पैनिक न हो हमने प्रदेश के अंदर इस बीमारी को एपेडमिक घोषित नहीं किया है लेकिन एपेडमिक एक्ट के अन्तर्गत कुछ विशेषाधिकार दिये है जिससे हम लोग हर एक व्यक्ति को उपचार की व्यवस्था, आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचाने की व्यवस्था कर सकें और बीमारी एक दूसरे में संक्रमित न होने पायें।

स्वास्थ्य विभाग इसका नोटिफिकेशन निकालने जा रहा है। कोरोना वायरस के रोकथाम व इसके उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग एक माह के लिये एपेडमिक एक्ट में प्रदान की गयी शक्तियों को हासिल कर प्रभावी कदम उठायेगा।

  • 75 जनपदों के अस्पतालों में तैयारी
    सीएम योगी ने कहा कि उप्र के सभी 75 जनपदों के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाये गये है, जिसमें 830 बेड सुरक्षित हैं। वहीं 24 मेडिकल कॉलेजों में भी 448 बेड सुरक्षित रखे रखे गए हैं। अभी तक 4100 चिकित्सको को ट्रेनिंग दी जा चुकी है और आगे ट्रेनिंग प्रोग्राम जारी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे का सामना करने के लिए सभी मेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही है, इसमें आंगनवाड़ी और आशा वर्कर को भी शामिल किये जाने के निर्देश दिये है।
  • सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई के लिये जागरूकता के लिये व्यापक प्रचार प्रसार अभियान चलाने को कहा है। जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए जगह-जगह होर्डिंग्स लगाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग संदिग्ध या संक्रमित हैं सिर्फ वो ही मास्क लगाए और दहशत न फैलाएं। आसपास साफ-सफाई रखें। मास्क और ग्लव्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, कहीं भी स्टॉकिंग या काला बाजारी पर सख्त कार्रवाई होगी।
  • उन्होंने कहा कि उप्र में अब तक 11 कोरोना वायरस के रोगी पाये है जिसमें से 7 आगरा के, 2 गाजियाबाद के, 1 नोएडा तथा 1 लखनऊ का रोगी है। इनमें से 10 का उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तथा एक का उपचार लखनऊ के केजीएमयू में हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश इस समय कोरोना वायरस काफी नियंत्रण में है। सरकार की तरफ से इससे लडने के हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।

About The Author