आम्रपाली के MD पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में आम्रपाली ड्रीम वैली के प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा के खिलाफ बिसरख कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। ग्रेटर नोएडा के जीटा वन निवासी शादाब खान की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई वर्ष २०१२ में फ्लैट बुक कराने के बावजूद कब्जा नहीं मिलने की शिकायत पर की है।
शिकायतकर्ता ने एमडी पर २५ लाख रु हड़पने का आरोप लगाया है। शादाब खान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वर्ष २०१२ में उन्होंने ग्रेनो वेस्ट में आम्रपाली के प्रस्तावित प्रोजेक्ट ड्रीम वैली में २५ लाख रुपये में फ्लैट बुक कराया था। बिल्डर की ओर से उन्हें ३ साल छह माह में कब्जा देने का वादा किया था।
अक्तूबर २०१६ तक शादाब खान को कब्जा नहीं मिला तो उन्होंने आम्रपाली के प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा से जमा राशि वापस करने की मांग की। इस पर आम्रपाली की तरफ से शादाब खान को तीन-तीन लाख के ६ चेक दिए गए और शेष राशि बुकिंग के नाम पर काट ली गई। अलग-अलग तिथि के दिए गए तीन-तीन लाख के छह चेक जब शादाब ने बैंक में लगाए तो सारे चेक बाउंस हो गए।
शादाब वापस आम्रपाली के कार्यालय पहुंचे। आरोप है कि उनसे अभद्र व्यवहार किया गया। इसकी शिकायत उन्होंने बिसरख कोतवाली व एसएसपी कार्यालय में की। बिसरख कोतवाली प्रभारी विनोद पांडे ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।