AAP-CONG के बाद SP नेता अखिलेश बोले, EVM की हो जांच

0
akhilesh

लखनऊ। मध्यप्रदेश के भिंड़ में वोिंटग मशीन में हुई गड़बड़ी को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सवाल खड़े किए हैं, ट्वीटर पर इस पर बात रखते हुए यादव ने लिखा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि बात सिर्फ EVM मशीन की जांच की नहीं, चुनावी प्रक्रिया में जनता के विश्वास की है।

इससे पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने मध्य प्रदेश में वोिंटग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी को निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाया और मांग की कि आगामी चुनावों ईवीएम का प्रयोग रोक दिया जाए और मतपत्र के जरिये चुनाव करवाने की व्यवस्था बहाल की जाए।

दोनों दलों के नेताओं ने शनिवार को मध्य प्रदेश में BBPAT  मशीनों के ट्रायल को लेकर वायरल हुए वीडियो के हवाले से वोिंटग मशीनों में गड़बड़ी के अपने दावे को पुख्ता बताया।

वीवीपीएटी वे मशीन होती हैं जिससे निकलने वाली पर्ची से पता चलता है कि मतदाता ने किसे वोट दिया. कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह  की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी को इस मामले की शिकायत कर वीडियो में दिख रहे अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है।

ज्ञात हो कि वायरल हुए हुए वीडियो में मध्य प्रदेश की अटेर विधानसभा क्षेत्र के लिये कल होने जा रहे उपचुनाव में ईवीएम के ट्रायल के दौरान मशीन में गड़बड़ी पाये जाने की बात उजागर हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *