आज वाराणसी में पूर्वाह्न तक 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले

banaras

वाराणसी । आज जिले में सोमवार को सायं से मंगलवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 271 रिपोर्ट में से 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये।

  • आज वाराणसी में पूर्वाह्न तक 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले
  • जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1303

इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2268 हो गया है। जबकि 921 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1303 है। जबकि 44 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।


About The Author