मायावती वोट की राजनीति करती है, दलितों से कोई लेनादेना नही: उमा

live India Khabar
झांसी. केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि मायावती केवल वोट की राजनीति करती हैं उन्हें दलितों से कोई लेनादेना नहीं है।
जैन समाज के यति सम्मेलन में शिरकत करने आज यहां पहुंची सुश्री भारती ने संवाददाताओं से बसपा में मचे घमासान पर कहा कि मायावती दलित राजनीति की सबसे बड़ी शोषक महिला हैं। माया का हर प्रकरण भ्रष्टाचार से जुड़ा रहता है।
Hits: 1