विश्व दिव्यांग दिवस धूम धाम से मनाया
राजेंद्र श्रीवास्तव / झाबुआ मेघनगर
आज के दिन को समूचे विश्व मे दिव्यांग दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी कड़ी में मेघनगर में भी आजाद विकलांग कल्याण समिति ,पेरेंट्स सोसाइटी फॉर वेलफेयर ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज झाबुआ ,समदृष्टि क्षमता विकास एवम अनुसंधान मण्डल सक्षम मालवा प्रान्त की झाबुआ इकाई मेघनगर के सयुंक्त तत्वाधान में बड़े ही हर्ष सहित मनाया गया।झाबुआ जिले के सभी विकासखंडों से चयनित 60 दिव्यांगजनो सहित सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सहभागिता करी।
आजाद विकलांग कल्याण समिति के कमलेश राठौर में दिव्यांगजनो को कैसे आत्मनिर्भर बनना है सहित रोजगार के विषय पर जानकारी दी गई । संस्था सक्षम के प्रांतीय सह सचिव नीरज श्रीवास्तव ने दिव्यंगता के प्रकारों व अधिकारों जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दिव्यांगजनो को दी । वंही झाबुआ से पधारे पेरेंट्स सोसायटी ऑफ वेलफेयर के श्री यसवंत भंडारी ने एकजुटता के साथ आत्मनिर्भरता लाने के लिए प्रशिक्षण व रोजगार के आयामो जैसे विषयों के बारे में बताया।
दिन भर चले आज के कार्यक्रम में कोविड19 का विशेष ध्यान रख सांस्कृतिक ,खेलकुद ,चित्रकला जैसी अनेकों प्रतियोगिता करवाई गई ,साथ ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सहित पारितोषिक का वितरण किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिव्यांगजन मनोज वसुनिया ,पूनमचंद ,योगेश राठौर ,भावसिंग,बसंती मचार सहित पांगली बेन झाबुआ का रहा।