ग्राम के पटेल ग्राम अधिकारी है, प्रदेश अध्यक्ष पटेल संघ

झाबुआ / राजेन्द्र श्रीवास्तव / संवाददाता मेघनगर / आदर्श

ग्रामीण पटेल संघ आदर्श ग्रामीण पटेल संघ मध्य प्रदेश के आवेदन पर माननीय कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार एसडीएम साहब मेघनगर ने ग्राम पटेलों की बैठक का आयोजन किया जिसमें मध्य प्रदेश के पटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल चूमली ने ग्राम पटेलों को शासन की मंशा एवं पटेलों के लिखित अधिकार के अनुसार उनके उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में पटेलों को जागरूक किया तथा ग्राम पटेल से ग्राम पंचायत में मंगलवार और गुरुवार बैठने हेतु कहा गया। ताकि गांव की व्यवस्था सुचारू बन पाए व गांव का विकास हो, जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पटेल की गांव में राज्यपाल की भूमिका होती है ,उनका दायित्व गांव में हो रही हर गतिविधि की जानकारी रख सम्बंधित अधिकारी को सूचित करें । प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश पटेल ने यह भी कहा कि जल्द ही हम एक पंजी उपलब्ध कराने वाले है जिसने पटेलों को कहा गया है कि वह अपनी उन सभी कार्यो में सहभागिता को दर्ज करें|

जैसे समय से गांव में स्कूल आंगनबाड़ी खुलती है या नही गांव के सम्बंधित अधिकारी के दौरे के विवरण रखें ,अपने अधिकारों के कर्तव्यों का निर्वहन करें आप अपने ग्राम के ग्राम अधिकारी है ।

इस अवसर पर पटेल संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण डामोर सहित मेघनगर जनपद के 126 गांवों के पटेल सहित कई गणमान्य जनपद कार्यालय सभागार मेघनगर में उपस्थित थे ।