IPL से सामने आये ऋतुराज, वेंकटेश और हर्षल जैसे सितारे
मुम्बई। आईपीएल के 14 वें सत्र से तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभरकर सामने आये हैं। यह तीन खिलाड़ी हैं ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल। ये तीनों ही भविष्य में भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं। ऋतुराज जहां बल्लेबाज हैं, वहीं हर्षल गेंदबाज और वेंकटेश ऑलराउंडर।
ऋतुराज चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं। ऋतुराज ने इस आईपीएल में सबसे ज्यादा कुल 635 रन बनाए हैं। 22 साल के ऋतुराज एक ही सत्र में ऑरेज कैप और एमर्जिंग खिलाड़ी अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं।
वेंकटेश ने इस आईपीएल सत्र में अपनी बल्लेबाजी ओर गेंदबाजी से दिखा दिया कि वह भविष्य में भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर होंगे। उन्होंने आईपीएल के इस सत्र में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसके बाद उन्हें पंड्या का भी विकल्प माना जा रहा है। जिस प्रकार पंड्या सर्जरी के बाद से ही गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। उसको देखते हुए अय्यर के लिए अपनी जगह बनाने का अच्छा अवसर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अय्यर ने दूसरे चरण में सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 10 मैच में कुल 370 रन बनाए और 4 पारियों में 3 विकेट भी लिए। तीसरे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हर्षल की बात करें तो उसने अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की।
उन्होंने इस सत्र में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए हैं। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। हर्षल मोस्ट वैल्यूएबल बनने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं। वह डेथ ओवरों में भी सटीक गेंदबाज रहे।