शुभमन गिल ने रचा इतिहास, गूच का रिकॉर्ड तोड़ा टेस्ट सीरीज में बनाए 737 रन

Shubman Gill vs England 2025
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने 737 रन बनाकर ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ा। वह एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे
शुभमन गिल ने रचा इतिहास: गूच का रिकॉर्ड तोड़ा, टेस्ट सीरीज में बनाए 737 रन,Shubman Gill vs England 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 737 रन बनाकर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया। उनसे आगे सिर्फ सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे।
गिल ने इस सीरीज में चार शतक और दो अर्धशतक जड़े। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 269 रन रही, जिसे उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला। चार टेस्ट की आठ पारियों में उन्होंने 101.2 की औसत से रन बनाए, जो उनकी निरंतरता और लय को दर्शाता है। उनकी इस पारी ने भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा दिया है।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शाहिद कपूर का जलवा, पत्नी मीरा ने दिया साथ
गिल की कप्तानी में भारत ने एक कठिन सीरीज खेली, जिसमें वह 1-2 से पिछड़ने के बावजूद आखिरी टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रहे। गिल की बल्लेबाजी और नेतृत्व दोनों ने दर्शकों और विशेषज्ञों का दिल जीत लिया। हालांकि वह पांचों टेस्ट में टॉस हार गए, लेकिन मैदान पर उनकी पकड़ और रणनीति ने टीम को प्रेरित किया।
ग्राहम गूच, जिन्होंने 1980 में भारत के खिलाफ छह टेस्ट में 456 रन बनाए थे, उनका रिकॉर्ड अब गिल के नाम हो गया है। गिल ने सिर्फ पांच टेस्ट में 737 रन बनाकर यह कारनामा किया।
Shubman Gill vs England 2025,इसके अलावा, शुभमन गिल अब एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर के 732 रन (1978-79) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। वह विश्व रिकॉर्ड धारक डॉन ब्रैडमैन (810 रन) से सिर्फ 89 रन पीछे रह गए।
Anderson-Tendulkar Trophy: एंडरसन बोले– सचिन के साथ नाम देखना गर्व की बात
गिल की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों ने यह साबित किया कि वह भविष्य में भारतीय क्रिकेट की कमान लंबे समय तक संभाल सकते हैं।