लॉकडाउन में भी कोचिंग ले रही मैरीकॉम!

mary-kom

Mary Kom

नई दिल्ली। ओलंपिक्स भले ही 1 साल के लिए टल गया है लेकिन लॉकडाउन में भी कोच खिलाडिय़ों को रोजाना तैयारी करवा रहे हैं। बॉक्सर एमसी मैरी कॉम के कोच छोटेलाल यादव ने बताया कि अभी वह भले ही मैरी कॉम के पास नहीं हैं, लेकिन रोजाना वीडियो कॉल के जरिए उन्हें टिप्स दे रहे हैं।

केवल मैरी कॉम ही नहीं, बाकी बॉक्सर भी इसी तरह तैयारी कर रहे हैं। छोटेलाल ने बताया, इन दिनों हम लोग ऑनलाइन तैयारी करवा रहे हैं। घर में किस तरह ट्रेनिंग कर सकते हैं, फिजिकल फिटनेस किस तरह बरकरार रख सकते हैं, जो खिलाड़ी ओलिंपिक्स में क्वॉलिफाइ कर चुके हैं, उन्हें हम लगातार यह सब चीजें बता रहे हैं।

उन्हें वीडियो कॉल करके भी समझाते हैं और वो जिस तरह तैयारी कर रहे हैं, उसकी रिकॉर्डिंग भी मंगवा रहे हैं। हम घर बैठकर ही मॉनिटर कर रहे हैं।

About The Author