विनेश और बजरंग को एशियाई खेलों में डायरेक्ट एंट्री देना सही नहीं

Sakshi Malik

Sakshi Malik

Sakshi Malik

नई दिल्ली। जूनियर पहलवानों के बाद अब ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने भी बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को आगामी एशियाई खेलों के लिए सीधे प्रवेश देने के फैसले को गलत बताया है। साक्षी ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की तदर्थ समिति का ये फैसला युवा पहलवानों के साथ अन्याय है।

इस मामले में मुझे भी अपना नाम भेजने को कहा गया था पर मैंने इंकार कर दिया क्योंकि में कभी भी सीधे प्रवेश के पक्ष में नहीं रही हूं। मेरा मानना है कि ट्रॉयल ही इसके लिए एक रास्ता है। इससे पहले कुश्ती महासंघ के तदर्थ पैनल ने मंगलवार को बजरंग को (65 किग्रा) और दो बार की विश्‍व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश (53 किग्रा) को एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल में भाग लेने से राहत दे दी।

वहीं अन्य पहलवानों को टीम में जगह बनाने के लिए ट्रायल से गुजरना होगा। साक्षी भी विनेश और बजरंग के साथ भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे थीं।