IND vs ENG 4th Test: सीरीज बचाने उतरेगी बदली हुई टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन में होंगे बड़े बदलाव

IND vs ENG 4th Test
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति वाला होगा। ऋषभ पंत की चोट और संभावित बदलाव जानिए।
सीरीज में पिछड़ी टीम इंडिया के सामने अब करो या मरो का मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है। भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हार झेली, जिससे अब मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मुकाबला निर्णायक बन गया है। यदि भारत यह मैच हारता है, तो इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा जमा लेगा।
ऋषभ पंत की चोट से टीम में उथल-पुथल संभव
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की उंगली में चोट आई थी। यदि वे चौथे टेस्ट तक फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को डेब्यू का मौका मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा कर सकता है।
करुण नायर के खराब फॉर्म से मिडिल ऑर्डर में बदलाव संभव
लंबे अंतराल के बाद टीम में लौटे करुण नायर अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर सके। उनकी जगह पर साई सुदर्शन या अभिमन्यु ईश्वरन में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में हैं।
गेंदबाजी में हो सकता है बड़ा फेरबदल
वाशिंगटन सुंदर की जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है। मैनचेस्टर की ओल्ड ट्रैफर्ड पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, ऐसे में शार्दुल की स्विंग गेंदबाजी और लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (Playing XI):
यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल,साई सुदर्शन / अभिमन्यु ईश्वरन,शुभमन गिल (कप्तान),ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),नितीश कुमार रेड्डी,रवींद्र जडेजा,वाशिंगटन सुंदर / शार्दुल ठाकुर,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज,मुकेश कुमार / अवेश खान