रहाणे की फॉर्म का आंकलन नहीं कर सकते: विराट
मुंबई। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे अभी खराब दौर से गुजर जरुर रहे हैं पर कोई अन्य उनके फॉर्म का आंकलन नहीं कर सकता। साथ ही कहा कि उन्हें इन हालातों में टीम के समर्थन की जरुर है जो उन्हें मिलेगा। विराट के इस बयान से तय है कि रहाणे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे। इससे पहले माना जा रहा था कि रहाणे को खराब प्रदर्शन के कारण शायद ही टीम में जगह मिले।
वहीं कप्तान विराट स्वयं खराब फार्म से जूझ रहे हैं और पिछले एक साल से शतक नहीं लगा पाये हैं। विराट ने कहा कि इस महीने के अंत में होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टीम संयोजन पर शीघ्र ही बात होगी। विराट से जब रहाणे की खराब फॉर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी फॉर्म का आकलन नहीं कर सकता। मैं क्या कोई भी ऐसा नहीं कर सकता है। केवल एक खिलाड़ी ही जानता है कि वह किस दौर से गुजर रहा है।’
कोहली ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि पिछले अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए रहाणे टीम में सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने कहा, ‘इस दौर में हमें उनका समर्थन करने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने पूर्व में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारे यहां ऐसा तरीका नहीं है, जहां खिलाड़ी यह सोचे कि अब आगे क्या होगा। एक टीम के तौर पर हम ऐसी चीजों को आने ही नहीं देते।
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हम खिलाड़ी जानते हैं कि टीम में क्या हो रहा है, बाहर बहुत कुछ होता रहता है और हम नहीं चाहते कि उससे हमारे खेल पर प्रभाव पड़े। हम रहाणे हो या कोई और, टीम में हर किसी का समर्थन करते हैं। बाहर क्या हो रहा है, हम उस आधार पर फैसले नहीं करते।
विराट अपने आउट होने के एक ही तरीके को लेकर किसी तरह से परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘हम प्रक्रिया पर कायम रहते हैं, लेकिन अगर आउट होने का तरीका एक जैसा हो तो फिर उसमें सुधार की जरूरत पड़ती है। कभी-कभी ये चीजें स्वाभाविक तौर पर हो जाती हैं और कभी नहीं होती हैं।’ कोहली ने कहा कि एक ही गलती बार-बार होने पर ही उसमें सुधार की जरूरत होती है।