Ajinkya Rahane की दो टूक: टेस्ट क्रिकेट को कहा नहीं अलविदा, टीम इंडिया में वापसी की अब भी उम्मीद

ajinkya rahane

ajinkya rahane

भारतीय क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाज Ajinkya Rahane ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है

भारतीय क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाज Ajinkya Rahane ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है

और वो एक बार फिर टीम इंडिया की जर्सी पहनने का सपना संजोए हुए हैं। अजिंक्य रहाणे ने Sky Sports से बातचीत में कहा, “मैं अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। यह फॉर्मेट मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं भारत के लिए फिर से मैदान में उतरना चाहता हूं।”

Selectors से की बात, लेकिन नहीं आया जवाब
रहाणे ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने वापसी को लेकर selectors से संपर्क किया था, मगर उन्हें किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने कहा, “मेरा काम है खेलना और प्रदर्शन करना, चयन का निर्णय चयनकर्ताओं का होता है। मैं अपने खेल पर फोकस कर रहा हूं और खुद को तैयार रख रहा हूं।”

रणजी ट्रॉफी में किया दमदार प्रदर्शन
भले ही राष्ट्रीय टीम में उन्हें मौका न मिला हो, लेकिन Ajinkya Rahane ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है। मुंबई की कप्तानी करते हुए उन्होंने 2023-24 सीजन में 9 मैचों में 467 रन बनाए और अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। रहाणे का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन ही उन्हें दोबारा टीम इंडिया तक पहुंचा सकता है।

टेस्ट करियर में छोड़ी गहरी छाप
37 वर्षीय अजिंक्य रहाणे ने अब तक 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 38.46 का रहा है। उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं। रहाणे की सबसे यादगार पारियों में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक और कप्तानी पारी को आज भी प्रशंसा मिलती है।

क्या मिलेगा एक और मौका?
टेस्ट क्रिकेट के इस सच्चे सिपाही का समर्पण, अनुभव और तकनीकी कौशल अब भी उन्हें एक संभावित विकल्प बनाए हुए है, खासकर तब जब टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों की भीड़ है लेकिन अनुभव की जरूरत हर दौर में बनी रहती है।

About The Author