संजय पाण्डे, एनसीए में खिलाडियों को कोचिंग करेंगें
भोपाल। भारतीय स्टेट बैंक की गवर्मेंट बिजनेस ब्रॉच में पदस्थ संजय पाण्डे, 22 मई से 16 जून तक नागपुर में सेन्ट्रल जोन नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में अंडर-16 खिलाडियों को कोचिंग करेंगें।
इस वर्ष बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस कैम्प के लिए मप्र अंडर 19 टीम के कोच संजय पाण्डे को आमंत्रित किया है। कैम्प में सेन्ट्रल जोन के प्रतिभावान खिलाडियों को खेल की बारीकियों से अवगत कराया जाता है।
इसके अलावा उनकी फिटनेस व तकनीक पर गहन अध्ययन कर उन्हें उनके कमजोर पक्षों के विषय में बताया जाता है तथा कमजोर पक्षों पर पर काम कर उसे दूर किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि जूनियर वर्ल्ड कप के पहले भी संजय को बीसीसीआई द्वारा नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बैगलूरू में कोचिंग के लिए आमंत्रित किया था।